bharatiya samaj ki visheshta
ICYM
जुलाई 26, 2020
भारतीय समाज की विशेषता
- * समाज सम्बन्धो अमूर्त व्यवस्था हे
- व्यक्ति और समाज एक दूसरे पर आश्रित हे
- व्यक्ति और समाज एक दूसरे पर पूरक हे और एक दूसरे के विकास के लिए अनिवार्य हे
- भारतीय समाज 'एक समाज ' का उदाहरण हे
हमारा समाज
- व्यक्ति और समाज में सदैव सामंजस्य रहना आवश्य्क नहि हे
- समाज में विभिन पहलुओं में गंभीर विरोद उत्पन्न हो सकता हे इस कारण सामाजिक व्यवस्था का हास् हो रहा हे
- इस लिए समाज के सदस्य का दृष्टि कोण और सामाजिक व्यवस्थाए लोकतान्त्रिक , समाजवादी ,और मानवतावादी होनी चाहिए
- व्यक्ति को समाज के कर्तव्य का निर्वाह करने में सक्षम बनाना समाज का कर्तव्य हे
हमारे सामाजिक दायित्व
- समाज के प्रति उचित आचरण
- समाज में प्रचलित विभिन्न रूढ़ियों को खत्म करने और उसमे सुधर लाने का प्रयास करना चाहिए
- जियो और जीने दो का सिद्धांत प्रतिपादित करना चाहिए
- समाज की उत्पादक इकाई बनाना
- उत्पादक और तरीका सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने वाले होने चाहिए
- सार्वजनिक जीवन में अनुसाशन
- दूसरे के अधिकारों का सम्मान करना
- संस्कृति की रक्षा
- राजनितिक जागरूकता
- विवेकपूर्ण मतदान
- स्वछता एवं स्वस्थतः
- प्रशासन की सहायता एवं ]सहयोग]
- सेवा कार्य
if you have any doute. please let me know