भाषा
भाषा :- भाष धातु से बना है । जिसकी मूलभाषा संस्कृत है ।
यहाँ सबसे पहला ही पश्न बनता दिख रहा है कि "धातु" क्या है
यहाँ धातु शब्द संस्कृत शब्द है जिसका शाब्दिक "अर्थ "क्रिया से है ।
भाषा का शाब्दिक अर्थ :-
भाषा वह माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने विचार किसी न किसी प्रकार से एक दूसरे के सामने प्रकट करते है या व्यक्त करते है ।
अथार्त :- विचार प्रकट करना ही भाषा है ।
भाषा की विशेषताएं :-
1. भाषा एक अर्जित संपत्ति है ।
2. भाषा सामाजिक प्रक्रिया है । क्योंकि हम भाषा को समाज से ही सीखते है ।
3. भाषा का अंतिम स्वरूप नही है ।
4. भाषा परिवर्तनशील होती है , लेकिन उसका मानक रूप होता है ।
5. भाषा स्वरूप सरल से कठिन की ओर होता है ।
व्याकरण के मुख्य अंग है
वर्ण विचार
शब्द विचार
वाक्य विचार
वर्ण :- वर्ण ध्वन्यात्मक होते है जिनसे ध्वनि प्राप्त होती है ।
शब्द :- शब्द वर्ण के द्वारा निकली ध्वनि से निकलता है । यह वर्ण का ही एक रूप है ।
वाक्य :- शब्दों के विभिन्न समूह से वाक्य निर्माण होता है ।
निष्कर्ष :- वाक्य शब्दो से बनते है शब्द वर्णो से बनते है और वर्ण को हम ध्वनि कहते है ।
नोट:- वर्ण के सबसे छोटे समूह को शब्द कहते है । ओर वर्ण भाषा की लिखित इकाई है ।
ध्वनि :- भाषा की मौखिक इकाई है जिसको अपने मुंह से बोला जाता है ओर मुंह से निकलने वाली ध्वनि से हमे वर्ण की प्राप्ति होती है ।
#अर्थ के आधार पर भाषा की सबसे छोटी इकाई शब्द है ।
# भाव के आधार पर भाषा की सबसे छोटी इकाई वाक्य है ।
if you have any doute. please let me know